22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 हाथियों के झुंड ने मां-बेटी को कुचलकर मार डाला, सास व गोतनी ने भागकर बचायी जान

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिले के घोर उग्रवाद प्रभावित कामडारा थाना के रामपुर गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने सोमवार की अहले सुबह चार बजे जेम्स लोहरा की पत्नी अर्चना बाघवार (25 वर्ष) व उसकी 14 माह की मासूम बेटी इसिता बाघवार की जान ले ली. बताया जा रहा है कि 18 हाथियों का […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिले के घोर उग्रवाद प्रभावित कामडारा थाना के रामपुर गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने सोमवार की अहले सुबह चार बजे जेम्स लोहरा की पत्नी अर्चना बाघवार (25 वर्ष) व उसकी 14 माह की मासूम बेटी इसिता बाघवार की जान ले ली. बताया जा रहा है कि 18 हाथियों का झुंड है और सभी हाथी विशालकाय हैं. वहीं घटना में अर्चना की सास लुईसा देवी व मरियम बाघवार बाल-बाल बच गयी. ये दोनों किसी प्रकार भागकर जान बचाये.

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग ने अर्चना की सास लुईसा देवी को तत्काल में 50 हजार रुपये सहायता राशि दिया है. हाथियों के झुंड से गांव के कई किसानों के फसल भी बरबाद हुआ है. घटना के संबंध में लुईसा देवी ने बताया कि वह अपनी गोतनी मरियम बाघवार के साथ अलग कमरा में सोयी हुई थी और दूसरे कमरे में अर्चना व उसकी बेटी इसिता सोयी हुई थी.

अहले सुबह लगभग चार बजे दीवार गिरने की आवाज सुनकर आंख खुली तो देखा कि हाथी उसके घर की दीवार को तोड़कर घर के अंदर घुस रहे हैं. उस समय घर में अंधेरा था. तब तक अर्चना भी जाग चुकी थी. हम सभी घर से भागने लगे.

अर्चना अपनी मासूम बेटी को गोद में ली हुई थी. मैं और मेरी गोतनी से वहां से जान बचाकर भाग निकले. परंतु अर्चना और उसकी मासुम बेटी इसिता को हाथी ने कुचलकर मार दिया और घर में रखे अनाज को खाने के बाद निकल गया. वहीं हाथियों की चिंघाड़ सुनकर गांव के अन्य लोग जागे और बड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा.

दहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने किरोसिन व पटाखा बांटे

जंगली हाथियों के झुंड द्वारा मां बेटी को कुचलकर मार डालने के बाद गांव में दहशत है. ग्रामीण डर से अकेले जंगल की ओर नहीं जा रहे हैं. इधर, दो लोगों की मौत की सूचना मिलने पर वन विभाग के पदाधिकारी और कर्मी रामपुर गांव पहुंचे. जहां वन विभाग ने अर्चना के क्षतिग्रस्त घर का जायजा लिया और अर्चना की सास लुईसा देवी को 50 हजार रुपये सहायता राशि देते हुए शेष राशि बाद में प्रक्रिया के बाद देने का आश्वासन दिया.

साथ ही मुखिया रोसालिया सोरेंग, राजेन सोरेंग, कुरकुरा थाना प्रभारी सदानंद सिंह, सअनि प्रदीप कुमार, सूबेदार सुरेंद्र कुजूर, हवलदार इलियास केरकेट्टा सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों के बीच किरोसिन व पटाखा का वितरण किया.

क्या कहते हैं अधिकारी

वन विभाग के पदाधिकारी नवल किशोर ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. किसानों का फसल बरबाद होने के साथ-साथ जानमाल की भी क्षति हो रही है. झुंड में 18 की संख्या में जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं. हाथी भगाने की दिशा में पहल किया गया है. हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों को सामग्री दिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel