35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : धनबाद कोयला तस्करी मामले की आज समीक्षा करेंगे मुख्य सचिव

प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद गृह सचिव ने डीजीपी से मांगी थी रिपोर्ट रांची : धनबाद कोयला तस्करी मामले की करीब तीन माह बाद मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में समीक्षा करेंगे. इस दौरान कोयला के अवैध उत्खन्न और कोयला तस्करी पर रोक लगाने के साथ ही अवैध कारोबार में […]

प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद गृह सचिव ने डीजीपी से मांगी थी रिपोर्ट
रांची : धनबाद कोयला तस्करी मामले की करीब तीन माह बाद मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में समीक्षा करेंगे. इस दौरान कोयला के अवैध उत्खन्न और कोयला तस्करी पर रोक लगाने के साथ ही अवैध कारोबार में लिप्त लोगों और संलिप्त पदाधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने को लेकर चर्चा होगी.
इन सबके अलावा कोल माइंस सर्विलांस मैनेजमेंट और मोबाइल एप्लीकेशन के उपयोग और दक्षता पर भी विचार किया जायेगा. बैठक में आयकर अनुसंधान, खान विभाग, सीसीएल, प्रवर्तन निदेशालय, सीआइडी और पुलिस मुख्यालय के अफसरों के अलावा सीआइएसएफ के अफसर भी शामिल रहेंगे. बता दें कि कोयला के अवैध कारोबार की समीक्षा के पहले ही धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चोथे को हटा दिया गया है. उन्हें सीआइडी में भेजा गया है.
अगस्त में सीआइडी को दी गयी थी जांच की जवाबदेही : प्रभात खबर में 19 जुलाई को खबर प्रकाशित होने के बाद गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने मामले में डीजीपी डीके पांडेय से रिपोर्ट तलब की थी.
डीजीपी डीके पांडेय को लिखे पत्र में गृह सचिव ने कोयला तस्करी के सभी पहलुओं की विस्तृत एवं गहन जांच करने को कहा था. साथ ही जांच प्रतिवेदन सरकार को अविलंब सौंपने का निर्देश दिया था. जांच के क्रम में पाये गये दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई करने और संलिप्त पदाधिकारियों के विरुद्ध कानूनी/प्रशासनिक कार्रवाई कर इसकी सूचना गृह विभाग को उपलब्ध कराने को भी कहा था. सूत्रों के मुताबिक गृह विभाग को इस संबंध में 20 नवंबर तक रिपोर्ट नहीं मिल सकी थी.
सीआइडी के रिपोर्ट मांगने के बाद भी नहीं आयी रिपोर्ट : पूर्व में भी सीआइडी मुख्यालय के स्तर से धनबाद पुलिस को कोयले के अवैध कारोबार के संबंध में जानकारी मुहैया कराकर कार्रवाई प्रतिवेदन की मांग की गयी थी. लेकिन कार्रवाई प्रतिवेदन मुख्यालय को नहीं दिया गया. मुख्य सचिव की समीक्षा के दौरान इस बात की भी पड़ताल हो सकती है.
धनबाद में इन क्षेत्रों में अवैध कोयले का कारोबार होने की सीआइडी ने दी थी सूचना : कालुबथान ओपी क्षेत्र के छगलिया नदी घाट, बंदराबाद घाट, उरमा घाट, साबलापुर, सातभीठा घाट, आखबेरिया घाट, आसनलिया घाट, सुसुनलिया, खड़ापात्थर घाट व पबैया घाट. कतरास थाना क्षेत्र में चैतुडीह हिलटॉप आउटसोर्सिंग, आकाश केनारी बस्ती आउटसोर्सिंग व सेलेक्टर आउटसोर्सिंग.
भूली थाना क्षेत्र, बरबड्डा स्थित सॉफ्ट कोक भट्ठा, केंदुआडीह थाना के कुसुंडा व जोघर बस्ती के बीसीसीएल खदानों, निरसा थाना क्षेत्र में कुसुमकनाली में संचालित भट्ठा, खोखरा पहाड़ी में भट्ठा, गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रूबी इंटरप्राइजेज, परासी, स्टार ब्रिकेट, चापापुर भट्ठा सोफ्ट कोक, गणेश कोक, जेएमएम भट्ठा, जामाबाद जंगल आदि में कोयले के अवैध कारोबार होने की सूचना सीआइडी मुख्यालय ने धनबाद के तत्कालीन एसएसपी को दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें