Advertisement
मार्च तक सड़क का कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
गुमला : उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को बाइपास सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उपायुक्त जब निरीक्षण पर पहुंचे, तो देखा कि सिसई रोड एरोड्रम की ओर से रोलर के माध्यम से सड़क समलीकरण का कार्य चल रहा था. समतलीकरण कार्य के लिए मात्र एक ही रोलर लगाया गया था. इस पर उपायुक्त ने […]
गुमला : उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को बाइपास सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उपायुक्त जब निरीक्षण पर पहुंचे, तो देखा कि सिसई रोड एरोड्रम की ओर से रोलर के माध्यम से सड़क समलीकरण का कार्य चल रहा था. समतलीकरण कार्य के लिए मात्र एक ही रोलर लगाया गया था. इस पर उपायुक्त ने नाराजगी प्रकट की.
उन्होंने मौके पर मौजूद योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर कंसलटेंट व रोड डिवीजन के इइ को फटकार लगाते हुए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि कार्य धीमी गति से चल रही है. मैन पावर बढ़ायें और कार्य में तेजी लायें. उपायुक्त ने कहा कि एरोड्रम से पालकोट रोड तक की दूरी लगभग साढ़े तीन किमी है.
इन पथों से ही छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का परिचालन अधिक है. 23 नवंबर से सड़क का कालीकरण का कार्य शुरू करें और एरोड्रम से पालकोट रोड तक का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक पूरा करें. आने वाले साल के मार्च माह तक हर हाल में सड़क का कार्य पूरा करें. कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में कार्रवाई के लिए तैयार रहें. मौके पर इइ लवलेश कुमार, प्रोजेक्टर मैनेजर प्रणव सिंह, कंसलटेंट अनिल शर्मा व कमलदेव नारायण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement