Advertisement
घाघरा में कई पेड़ काट डाले, पहाड़ तोड़ा, पत्रकारों ने फोटो खींचा, तो ठेकेदार ने धमकी दी
घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड के चपका गांव से लेकर चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ तक करोड़ों रुपये की लागत से सड़क बन रही है. सतीश प्रसाद कंट्रक्शन द्वारा काम कराया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि कंस्ट्रक्शन द्वारा अवैध तरीके से पहाड़ों को तोड़ा जा रहा है. यहां तक कि पेड़ों को भी […]
घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड के चपका गांव से लेकर चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ तक करोड़ों रुपये की लागत से सड़क बन रही है. सतीश प्रसाद कंट्रक्शन द्वारा काम कराया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि कंस्ट्रक्शन द्वारा अवैध तरीके से पहाड़ों को तोड़ा जा रहा है. यहां तक कि पेड़ों को भी काटा जा रहा है. कई पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया गया है. इधर, ग्रामीणों की शिकायत पर घाघरा के कुछ पत्रकार गांव पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लेते हुए फोटो खींचा, तो ठेकेदार ने पत्रकारों को ही धमकी दी है.
ठेकेदार ने पत्रकार को फोन कर जान से मारने की धमकी तक दी है. हालांकि इसकी शिकायत अभी तक पत्रकारों द्वारा थाने में नहीं की गयी है. वहीं दूसरी ओर ठेकेदार द्वारा सरकारी अनुमति से पेड़ काटे गये हैं या फिर ठेकेदार ने अपनी मर्जी से पेड़ काटा है, इसकी भी जानकारी अधिकारी नहीं दे पा रहे हैं. एक अधिकारी ने कहा कि यह वन विभाग का मामला है.
जबकि डीएफओ श्रीकांत को फोन करने पर उनका मोबाइल शाम छह बजे तक नहीं लगा. वहीं नवनी गांव में तोड़े गये पहाड़ के संबंध में जिला खनन पदाधिकारी से संपर्क करने पर उनका मोबाइल नहीं लगा. जबकि लीज व पेड़ काटने की अनुमति के संबंध में कंट्रक्शन के मालिक सतीश प्रसाद से फोन पर संपर्क करने पर कहा अनुमति मिली है कि नहीं इसकी जानकारी इंजीनियर से लीजिये.
जबकि इंजीनियर से पूछने पर उन्होंने कहा कि परमिशन मिल गया है. ज्ञात हो कि जिन पेड़ों को ठेकेदार द्वारा काटा गया है, वह वन विभाग का है. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ पेड़ को हमलोगों ने ठेकेदार के कहने पर काट कर घर ले गये. लेकिन जब ठेकेदार की मंशा गलत लगने लगी, तो पेड़ काटना बंद कर दिया. इसके बाद ठेकेदार खुद 100 से अधिक पेड़ों को अंधाधुंध काट दिया है.
ग्रामीणों ने इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच करते हुए ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग भी की है. ग्रामीणों के अनुसार, नवनी गांव के टोंगरी में कंपनी द्वारा अवैध तरीके से ब्लास्टिंग के लिए सैकड़ों जगह पर होल कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement