Advertisement
ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
बरही : ग्राम कोनरा की आरती देवी ने पति संजय पासवान, सास चांदमुनी व ननद पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. आरती ने बताया कि उसकी शादी संजय पासवान के साथ वर्ष 2002 में हिन्दू रीति-रिवाज से हुई है़ पर शादी के बाद से ही उसे पति, […]
बरही : ग्राम कोनरा की आरती देवी ने पति संजय पासवान, सास चांदमुनी व ननद पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. आरती ने बताया कि उसकी शादी संजय पासवान के साथ वर्ष 2002 में हिन्दू रीति-रिवाज से हुई है़ पर शादी के बाद से ही उसे पति, सास व ननद मारपीट व प्रताड़ित कर रहे थे.
पिता ने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार तिलक-दहेज दिया था, पर मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं कर पाये थे. बाइक नहीं मिलने के कारण ससुराल वालों ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है. उसके तीन बच्चे हैं. बड़ा लड़का आर्यन 16 वर्ष, बेटी खुशी 15 वर्ष व छोटा बेटा आंसू 13 वर्ष का है. आर्यन पिता संजय के साथ कोनरा में रह रहा है, जबकि खुशी व आंसू मां के साथ गौरियाकर्मा में रह रही है. आरती ने यह भी कहा कि उसका बड़ा भाई दिल्ली में रहता है.
जिसने उसे दिल्ली में अपने साथ रख कर ब्यूटीशियन का कोर्स कराया व आर्थिक मदद देकर बरही में इस साल जनवरी में लेडिज ब्यूटी पार्लर खोलवाया. पार्लर चला कर इस समय वह अपने व अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही है. गौरियाकरमा स्थित मायके में वह रह रही है. आरती ने बताया कि पति सहित मायके वालों के विरुद्ध बरही थाना में 18 सितंबर को उसने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
तीन-चार दिन पहले सास चांदमुनी देवी ने उसके खिलाफ बरही थाना में एक झूठा मामला दर्ज कराया है. जिसमें गलत आरोप लगाया है. आरती की मांग है कि पुलिस प्रशासन दोनों मामले में उचित कार्रवाई करे व उसे न्याय दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement