अजीत कुमार
घाघरा (गुमला) : घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित कॉलेज मुहल्ला की दसवीं कक्षा की छात्रा संगम असुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने अपने ही घर में फांसी लगायी है. छात्रा ने क्यों जान दी, इसका पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रखंड प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर है.
आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
घटना के संबंध में मृतका की भाभी गुलाब असुर ने बताया कि संगम अपने रिश्तेदार के घर में प्रतिदिन सोने के लिए नेतरहाट रोड स्थित घर जाती थी. रात में वह घर पर नहीं थी. पूरे परिवार ने सोचा कि वह अपने रिश्तेदार के घर नेतरहाट रोड सोने के लिए गयी होगी.
यही सोचकर घर के सभी लोग खाना खाकर रात में घर में सो गये. सुबह में गुलाब ब्रश करने गयी, तो देखा कि घर के बाहर बने एक हॉल में संगम फंदे से झूल रही थी.
गुलाब नेकहाकि उसे नहीं मालूम कि संगम ने जान क्यों दे दी. संगम गुमला शहर के एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी.
आदिम जनजाति की बालिकाके फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
आत्महत्या करने वाली संगम बिशुनपुर प्रखंडके कुजाम गांव की निवासी है. वह घाघरा में अपने भाई के घर में रहकर पढ़ाई करती थी.
थानेदार उपेंद्र महतो ने बताया कि आत्महत्या की सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.