गुमला : मंगलवार को सवारी बस वैभव व एक अन्य बस के बीच दब कर पालकोट के ब्राह्मणटोली निवासी 45 वर्षीय मजदूर सुकरा खड़िया की मौत हो गयी.
वह ससुराल गुमला के विंध्याचल नगर में रह रहा था. सुकरा बस स्टैंड के होटलों व दुकानों में पानी भरने का काम करता था. मंगलवार को स्टैंड से वह निकल रहा था. वैभव बस पीछे की ओर लुढ़कने लगी. पीछे एक अन्य बस खड़ी थी. जिसमें दब कर सुकरा की मौत हो गयी.