15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला : बस मालिक समेत आठ लोग जुआ खेलते पकड़ाये, जुआ के खेल में प्रतिष्ठा भी गये भूल

दुर्जय पासवान@गुमला गुमला में जुआ के खेल में बड़े-बड़े व्यापारी अपनी प्रतिष्ठा को भी भूल जा रहे हैं. इसलिए अब दिनदहाड़े जुआरियों के साथ बैठकर व्यापारी लाखों रुपये का जुआ खेल रहे हैं. वह भी ऐसे स्थानों पर जुआ खेल रहे हैं, जो कि प्रतिष्ठित स्थान माना जाता है. हालांकि गुमला में लाखों रुपये का […]

दुर्जय पासवान@गुमला

गुमला में जुआ के खेल में बड़े-बड़े व्यापारी अपनी प्रतिष्ठा को भी भूल जा रहे हैं. इसलिए अब दिनदहाड़े जुआरियों के साथ बैठकर व्यापारी लाखों रुपये का जुआ खेल रहे हैं. वह भी ऐसे स्थानों पर जुआ खेल रहे हैं, जो कि प्रतिष्ठित स्थान माना जाता है. हालांकि गुमला में लाखों रुपये का जुआ का खेल हर सप्ताह होता है. लेकिन पुलिस की संज्ञान में जुआ का खेल शुक्रवार को आया. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और जुआ के खिलाफ अभियान चलायी. यहां बता दें कि किसी ने गुमला के एक वरीय पुलिस अधिकारी को फोन कर सूचना दी कि शहर में लाखों रुपये का जुआ हो रहा है.

इसके बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर गुमला थाना की पुलिस टीम ने जुआ स्थल पर छापा मारा. पुलिस ने जुआ खेलते आठ लाखों को धर दबोचा. इनमें गुमला के जाने माने मंत्री बस के मालिक सह व्यवसायी मनोज मंत्री के अलावा विश्वनाथ सिंह, रंजीत सिंह, कुंदन सिन्हा, शंकर अग्रवाल, अमित कुमार, विकास कुमार, कौशल कुमार है. इन लोगों के पास से लाखों रुपये बरामद हुई है. जिस समय पुलिस छापामारी की. उस समय कुछ लोग जुआ देख रहे थे.

उन लोगों को भी पुलिस पकड़कर थाना ले आयी. लेकिन जुआ देखने वालों को छोड़ दिया गया. जबकि जो लोग जुआ खेलते पकड़े गये. उन्हें देर शाम तक थाना में बैठाकर रखा गया. वहीं पुलिस द्वारा किस जुआरी के पास से कितना पैसा बरामद हुआ. उसकी सूची तैयार की जा रही थी. जिससे प्राथमिकी दर्ज की जा सके. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. लेकिन पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की तैयारी में लगी हुई है. जुआ स्थल से कितना पैसा बरामद हुआ. इस संबंध में पुलिस पूरी जानकारी देने से आनाकानी करती रही.

गुमला एसपी अंशुमान कुमार से बात होने पर उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी थानेदार देंगे. जबकि थानेदार राकेश कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि अभी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि पुलिस जुआ स्थल से हजारों रुपये बरामदगी दिखाने में लगी हुई है. जबकि गुमला शहर में जो चर्चा है. उसके अनुसार जुआ स्थल से चार से पांच लाख रुपये बरामद हुए हैं. गुमला के कुछ व्हाटसअप ग्रुप में भी जुआ के खेल व जुआरियों के पकड़े जाने का मामला चर्चा में रहा.

बड़ी हस्तियां थानेदार के आगे पीछे घूमते रहे

गुमला पुलिस जुआरियों को पकड़कर थाना लायी. दिनभर थाना में बैठाकर रखा. यह बात पूरे गुमला में फैल गयी. जुआरियों के कई शुभचिंतक थाना पहुंच गये. शहर के वैसी हस्तियां जो अपने को धुरंधर मानते हैं. वे भी थाना पहुंचे. जुआरियों को छोड़ने को लेकर पैरवी का खेल दिनभर चला. कुछ लोग केस नहीं करने की गुजारिश भी करते नजर आये. थानेदार से कई लोगों ने बात की. लेकिन थानेदार ने वरीय अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी रखे हुए हैं.

यहां बता दें कि कुछ जुआरी जो अपने को बड़ी हस्ती समझते हैं. वे पूर्व में भी जुआ खेलते पकड़े गये हैं. पहले भी पुलिस उसे थाना ला चुकी है. इसके बाद भी जुआरी सुधर नहीं रहे हैं.

पत्रकारों को जानकारी देने से कतराती रही पुलिस

चूंकि जुआ खेलते कुछ बड़ी हस्ती पकड़ाये थे. छोटे जुआरियों पर तो तुरंत कार्रवाई हो जाती है. बड़े जुआरियों के पकड़ाने की सूचना पर गुमला के कई मीडियाकर्मी थाना पहुंचे. वहां का नजारा जो दिखा. उसके अनुसार सभी जुआरियों को स्वागत कक्ष में बैठाया गया था. जब मीडियाकर्मी पहुंचे तो जुआरियों का फोटो लेने से रोका गया. साथ ही जानकारी मांगने पर प्राथमिकी की प्रक्रिया का हवाला देते हुए पूरी जानकारी शाम छह बजे तक नहीं दी गयी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel