Advertisement
बाकुटोली में वृद्ध की गला काट कर हत्या
कामडारा(गुमला) : कामडारा थाना क्षेत्र के बाकुटोली गांव में मंगलवार की रात 65 वर्षीय चुंदा सोरेंग की अपराधियों ने तेजधार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. चुंदा सोया हुआ था, तभी उसकी हत्या की गयी. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह नौ बजे हुई. जब चुंदा को खाना पहुंचाने छोटे भाई की पत्नी […]
कामडारा(गुमला) : कामडारा थाना क्षेत्र के बाकुटोली गांव में मंगलवार की रात 65 वर्षीय चुंदा सोरेंग की अपराधियों ने तेजधार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. चुंदा सोया हुआ था, तभी उसकी हत्या की गयी. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह नौ बजे हुई. जब चुंदा को खाना पहुंचाने छोटे भाई की पत्नी उसके घर पहुंची, तो चुंदा का खून से सना शव देख कर दंग रह गयी.
घटना की जानकारी परिजनों व गांव वालों को दी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक का भाई भोला सोरेंग व अघनू सोंरेग ने संयुक्त रूप से बताया कि रोज की तरह रात आठ बजे खाना पहुंचाने भिनसारी सोरेंग गयी थी, उस समय सब ठीक ठाक था. सुबह जब भिनसारी खाना पहुंचाने गयी, तो शव घर के बरामदा में पड़ा था.
चुंदा पहले पाहन का काम करता था, लेकिन वृद्ध होने के कारण वह लगभग पांच वर्षों से काम छोड़ चुका था. उसकी जगह पर उसका भाई भोला सोरेंग पाहन का काम करता था. चुंदा घर पर अकेला रहता था, जबकि उसके दो भाई गांव में ही रहते हैं. एक भाई अपने ससुराल सोलगा में रहता है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं बाकुटोली में वृद्ध की हत्या के बाद गांव में दहशत है.भाइयों का कहना है कि गांव में किसी से दुश्मनी नहीं है. इस संबंध में थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement