चैनपुर : चैनपुर प्रखंड के तिगावल गांव की एक लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी राजा नायक को पुलिस ने गुरुवार की रात छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि अप्रैल माह में महुआडांड से एक कार्यक्रम में भाग लेकर घर लौट रही एक लड़की का राजा नायक ने अपहरण कर 17 दिनों तक बंधक बना कर दुष्कर्म किया था. उसे दिल्ली बेचने के लिए ले जा रहा था. इसी बीच मौका पाकर पीड़िता रेलवे स्टेशन रांची से भाग निकली थी.
पीड़िता ने इस मामले में राजा के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद आरोपी अपने परिजनों के साथ पीड़िता के घर तिगावल पहुंचा और लड़की को दोबारा घर से उठा कर ले गया था, जिसकी जानकारी लड़की की मां ने थाने में दी थी. चैनपुर पुलिस ने लकड़ी की मां की निशानदेही पर दो महिलाओं को गिरफतार कर जेल भेज दिया था, जबकि आरोपी राजा नायक फरार था, जिसे जशपुर से पकड़ा गया. थानेदार प्रभात कुमार, एएसआइ मदन शर्मा अपनी टीम के साथ जशपुर से उसे गिरफतार जेल भेज दिया.