Advertisement
पांच लाख के जेवरात व नकद की चोरी, थाने में दिया आवेदन
गुमला : शहर के ढोढरीटोली बीसकट्टा मैदान स्थित अशोक साहू के आवास में दिनदहाड़े चोरी हो गयी. चोरों ने सेंधमारी कर करीब पांच लाख के सोने व चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. सोने का एक नेकलेस, सोने का तीन चेन, सोने का दो झूमका, पांच जोड़ा कान की बाली (सोने की), सात-आठ जोड़ी […]
गुमला : शहर के ढोढरीटोली बीसकट्टा मैदान स्थित अशोक साहू के आवास में दिनदहाड़े चोरी हो गयी. चोरों ने सेंधमारी कर करीब पांच लाख के सोने व चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. सोने का एक नेकलेस, सोने का तीन चेन, सोने का दो झूमका, पांच जोड़ा कान की बाली (सोने की), सात-आठ जोड़ी चांदी का पायल, एटीएम कार्ड व नकद 800 रुपये की चोरी हुई है. घटना सोमवार को दिन के करीब 12 बजे की है. गुमला थाना में चोरी की घटना काे लेकर आवेदन दिया गया है.
क्या है घटना : घटना के संबंध में अशोक साहू की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि सोमवार की दोपहर 12 बजे मैं बाजार गयी थी. घर में ताला बंद था. अपराह्न करीब एक बजे घर पहुंची, तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा, तो गोदरेज आलमीरा का सामान बिखरा पड़ा था. लॉकर पर नजर पड़ी, तो देखा कि सभी आभूषण गायब है.
आसपास के लोगों से पूछा तो, जानकारी मिली कि घर के समीप लाल रंग की बाइकसे दो युवक आये थे और घर की बाउंड्री फांद कर अंदर प्रवेश किया था. गोदरेज की बाहरी चाभी अलमीरा में लगी हुई थी, जिसे खोल कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व सुधन मास्टर के घर में भी चोरी हुई थी. गुमला शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटना में काफी वृद्धि हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement