Advertisement
कांग्रेस. मैं हूं साहस कार्यक्रम के तहत सम्मेलन
मैं हूं साहस का उद्देश्य महिलाओं में साहस भरना है : प्रदेश अध्यक्ष बिशुनपुर(गुमला) : महिला कांग्रेस जिला कमेटी गुमला द्वारा बिशुनपुर प्रखंड में मैं साहस हूं कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष आभा सिन्हा ने कहा कि मैं साहस हूं कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर […]
मैं हूं साहस का उद्देश्य महिलाओं में साहस भरना है : प्रदेश अध्यक्ष
बिशुनपुर(गुमला) : महिला कांग्रेस जिला कमेटी गुमला द्वारा बिशुनपुर प्रखंड में मैं साहस हूं कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष आभा सिन्हा ने कहा कि मैं साहस हूं कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर महिलाओं में साहस भरना है.
हर महिला खुद साहसी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कमीशन खोरी करने में व्यस्त है. उसे जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं. भाजपा सरकार में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. आये दिन हत्या व दुष्कर्म की घटना हो रही है. दुष्कर्म करने के आरोपी खुले आम घूम रहे हैं. भाजपा आम जनता की सरकार नहीं है. यह पूंजीपतियों की सरकार है.
विशिष्ट अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में टाना भगतों से बड़ा कोई देशभक्त नहीं है. जो आज भी तिरंगा की पूजा करते हैं. पहले पूजा करते हैं, तभी टाना भगतों के घर का चूल्हा जलता है. सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं है.
भाजपा सरकार यहां हाथी के लिए कॉरिडोर बना रही है, ताकि लोगों का विस्थापन आसानी से हो जाये और यहां की संपत्ति पूंजीपतियों में बंट सके.
भूख से मौत पर सरकार जश्न मनाती है : बॉबी: कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष बॉबी भगत ने कहा कि भाजपा लूट खसोट की सरकार बन कर रह गयी है. भाजपा सरकार की नजर जल, जंगल व जमीन पर टिकी हुई है. यहां भूख से मौत हो रही है, उधर सरकार पूंजीपतियों के लिए जमीन दिलाने के लिए परेशान है. बॉबी ने कहा कि बिशुनपुर प्रखंड की बात करें, तो इस क्षेत्र में रहने वाले आदिम जनजाति व टाना भगतों के गांवों की स्थिति खराब है. सरकार की योजना इन गांवों तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में गायब हो जा रही है. पलायन जारी है और दूसरी ओर सरकार विकास व रोजगार देने की बात करती है.
20 लोग कांग्रेस में हुए शामिल : कार्यक्रम में सुरेंद्र मुंडा के नेतृत्व में 20 महिला व पुरुषों ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, जिनका प्रदेश महिला अध्यक्ष ने माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर जिला महासचिव महावीर उरांव, प्रेम कुमार दत्ता, सरोजनी भगत, किरण भगत, युवा अध्यक्ष कृष्णा कुमार लोहरा, पूर्णिमा सिंह, बुधराम भगत, अनिल असुर, भिखारी भगत, उर्मिला लकड़ा, मंजू लकड़ा, शंभू भगत, रवींद्र भगत, सुरेश बड़ाइक व रवि लोहरा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement