9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमीर लोगों का रद्द होगा राशन कार्ड : मंत्री

प्रभात खबर ने मुद्दा उठाया था गुमला जिले में करीब 30 हजार अमीरों के नाम से राशन कार्ड बन गया है. इसमें गुमला शहर में करीब डेढ़ हजार पूंजीपति शामिल हैं. मेन रोड के करोड़पति लोग भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं. उनके नाम से उज्ज्वला गैस योजना भी शामिल है. इस मामले […]

प्रभात खबर ने मुद्दा उठाया था
गुमला जिले में करीब 30 हजार अमीरों के नाम से राशन कार्ड बन गया है. इसमें गुमला शहर में करीब डेढ़ हजार पूंजीपति शामिल हैं. मेन रोड के करोड़पति लोग भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं.
उनके नाम से उज्ज्वला गैस योजना भी शामिल है. इस मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ उजागर किया है. प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद प्रशासन अपने स्तर से मामले की जांच करा रहा है. प्रभात खबर के अखबार लेकर मिशन बदलाव के युवा रांची पहुंचे और मंत्री से मिल कर पूरे मामले से अवगत कराया.
कार्ड बनाने के नाम पर लिया पैसा
गुमला में राशन कार्ड बनाने के नाम पर पैसा लिया गया है. कई डीलर ने खुद पैसा वसूला है. इसकी शिकायत भी अधिकारियों के पास पहुंची है. यहां तक कि शहरी क्षेत्र में कार्ड बनाने के आवेदन पर हस्ताक्षर करने के नाम पर वार्ड पार्षदों ने भी दो से पांच सौ रुपये तक वसूले हैं.
जबकि कुछ पार्षदों ने अपने चहेते लोगों के नाम से भी राशन कार्ड बनवाया है. यह सब खुलासा मिशनबदलाव के युवकों के सर्वे से हो रहा है. युवक सर्वे की सूची तैयार कर रहे हैं, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कदम आगे बढ़ा सकें.
मिशन बदलाव के युवक
मिशन बदलाव के युवक, जिन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपा है, उनमें भूषण भगत, जितेश मिंज, अमित कुमार सिंह, रवींद्र तिर्की, मणिकांत भगत, श्याम कुमार, संजय नाक, नीरज सिंह, रोहित कुमार साहू, नितेश कुमार, विनोद कुमार सिंह, जयप्रकाश भगत, कमलेश साहू, दिलीप साहू, करमदयाल, अभिषेक, एस कुमार, सोनू कुिमारी, अनूप खलखो, महाबीर मिंज, शेखर उरांव व जितेंद्र उरांव सहित 50 युवक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें