10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : ट्रक से भिड़ंत के बाद रांची आ रही बस में लगी आग, 20 यात्रियों की स्थिति गंभीर

20 यात्रियों की स्थिति गंभीर, छह किये गये रिम्स रेफर बस से भिड़ते हुए ट्रक पेड़ से टकराया, चालक की मौत आग से मची अफरातफरी गुमला : गुमला से 10 किमी दूर खोरा चैरअंबा मोड़ के समीप एनएच-43 पर मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे वैभव बस व ट्रक के बीच भिड़ंत हो गयी. […]

20 यात्रियों की स्थिति गंभीर, छह किये गये रिम्स रेफर
बस से भिड़ते हुए ट्रक पेड़ से टकराया, चालक की मौत
आग से मची अफरातफरी
गुमला : गुमला से 10 किमी दूर खोरा चैरअंबा मोड़ के समीप एनएच-43 पर मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे वैभव बस व ट्रक के बीच भिड़ंत हो गयी. टक्कर के बाद बस में आग लगने से इसमें सवार यात्रियों में भगदड़ मच गयी. दुर्घटना में 42 यात्री घायल हो गये हैं, जिनमें 20 की स्थिति गंभीर है.
घायल छह यात्रियों को रांची रिम्स रेफर किया गया. वहीं बस से टकराने के बाद ट्रक सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराया, जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गये. ट्रक चालक छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी मोहित कुमार की मौत हो गयी.
वह ट्रक में ही फंस गया था. दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक के सामने का हिस्सा काट कर शव को निकाला गया. घटना की सूचना पर डीसी श्रवण साय, एसपी अंशुमान कुमार, डीडीसी एनके सिन्हा व डीएसपी इंद्रमणि चौधरी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था करायी.
गुमला से रांची जा रही थी बस :वैभव बस दिन के 11.30 बजे गुमला से रांची जा रही थी. बस में 42 यात्री के अलावा चालक, खलासी व कंडक्टर थे. चैरअंबा मोड़ के समीप जैसे ही बस पहुंची, सामने से तेजी से आ रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गयी. बस सड़क के किनारे पेड़ से टकराते ही धधकने लगी.
यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. किसी तरह वे समय रहते बस से बाहर निकले. वहीं ट्रक भी सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराया. करीब आधा घंटे बाद अग्निशमन गाड़ी पहुंची. आग पर काबू पाने से पहले पूरी बस जल गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें