Advertisement
आरोपी दोषी करार, 27 को होगी सुनवाई
एक लड़की से छह युवकों ने दुष्कर्म किया था. गुमला : एडीजे-वन वंशीधर की अदालत ने नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में छह आरोपियों को दोषी पाया है. इनमें शिबू, सुनील, विमल, मुन्ना, दीपक व ठुपा शामिल हैं. सभी आरोपी पालकोट प्रखंड के है. दुष्कर्म के इस मामले की अगली […]
एक लड़की से छह युवकों ने दुष्कर्म किया था.
गुमला : एडीजे-वन वंशीधर की अदालत ने नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में छह आरोपियों को दोषी पाया है. इनमें शिबू, सुनील, विमल, मुन्ना, दीपक व ठुपा शामिल हैं.
सभी आरोपी पालकोट प्रखंड के है. दुष्कर्म के इस मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को एडीजे-वन की अदालत में होगी. इन पर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला की 10वीं कक्षा की छात्रा से सेमरा जंगल में सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है. घटना तीन अक्तूबर 2013 की है.
जानकारी के अनुसार, लड़की अपनी मामी के इलाज के लिए जशपुर जिला के लोदाम से पालकोट प्रखंड जा रही थी. साथ में उसका दोस्त भी था. दोनों मोटर साइकिल में थे. पालकोट थाना के सेमरा जंगल के समीप शौच के लिए दोनों रुके थे. तभी दो युवक वहां पहुंच गये. एक युवक ने लड़की का हाथ पकड़ लिया, जबकि दूसरे युवक ने लड़की के दोस्त को मारपीट कर भगा दिया. उसके बाद आरोपियों ने लड़की के मोबाइल से पुन: उसके दोस्त को फोन कर बुलाया और 10 हजार रुपये की मांग करने लगे. लड़की के दोस्त ने कहा कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है. 3500 रुपये का जुगाड़ कर दे सकते हैं. आरोपियों ने लड़की के दोस्त को पैसा जुगाड़ करने के लिए कहा.
लड़का सेमरा जंगल से गुमला आ गया और पैसा जुगाड़ करने लगा. इधर, दोनों युवक लड़की को जंगल ले गये, फिर अन्य चार युवकों को फोन कर सेमरा जंगल बुलाया, जहां लड़की के साथ सभी छह युवकों ने दुष्कर्म किया. जंगल में दुष्कर्म के बाद लड़की को किसी दूसरे स्थान पर ले जा रहे थे, तभी पुलिस की गाड़ी की आवाज सुन कर लड़के भागने लगे. यह देख कर लड़की भाग कर पुलिस के पास पहुंच गयी और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को जेल भेजा था, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement