Advertisement
लटकते तार के कारण हुआ शॉर्ट सर्किट
करमडीपा में नौकरी पेशा करने वाले लोग हैं 200 घरों में शॉर्ट सर्किट से नुकसान हुआ है. गुमला : गुमला शहर से तीन किमी की दूरी पर करमडीपा गांव है. यहां ज्यादातर लोग नौकरी पेशा से जुड़े हैं. कई परिवार मजदूरी कर जीविका चलाता है. इस गांव में लंबे समय से बिजली का तार लटक […]
करमडीपा में नौकरी पेशा करने वाले लोग हैं
200 घरों में शॉर्ट सर्किट से नुकसान हुआ है.
गुमला : गुमला शहर से तीन किमी की दूरी पर करमडीपा गांव है. यहां ज्यादातर लोग नौकरी पेशा से जुड़े हैं. कई परिवार मजदूरी कर जीविका चलाता है. इस गांव में लंबे समय से बिजली का तार लटक रहा है.
कुछ स्थानों पर लकड़ी का पोल लगा है, जहां तार लटक रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार बिजली विभाग को आवेदन दिया, लेकिन विभाग द्वारा बिजली पोल व तार को ठीक नहीं किया गया. इससे पहले भी यहां इस प्रकार का हादसा हो चुका है.
उस समय भी भारी नुकसान हुआ था. इसके बाद भी विभाग नहीं जागा. नतीजा गुरुवार को लटकता तार ट्रक पर लोड मशीन से सट गया और शॉर्ट सर्किट हो गया. शुक्र रहा कि इतने बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गयी. वायरिंग व बोर्ड में आग लगने के बाद विस्तर में आग लग गयी, तो लोग घर से निकल भागने लगे. टीवी, इनवर्टर, स्ट्रेबलाइजर जब जला, तो ब्लास्ट कर गया और जोरदार आवाज हुई. लोगों ने बताया कि गांव में करीब 250 घर है, जिसमें 200 घरों में शॉर्ट सर्किट से नुकसान हुआ है. इधर, जिस गाड़ी से तार सट कर शॉर्ट सर्किट हुआ था, लोगों ने उक्त गाड़ी को घंटों रोके रखा. मुआवजा की मांग कर रहे थे.
प्रभात खबर ने कंबल व गरम कपड़ा बांट की मदद
शॉर्ट सर्किट से एक घर को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है. घर का पूरा विस्तर जल गया है. इस ठंड में बचने के लिए एक भी कंबल व गरम कपड़ा नहीं बचा है. लोगों ने प्रभात खबर से कंबल उपलब्ध कराने की मांग की. घर में आग लगने के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए प्रभात खबर ने कंबल उपलब्ध करा मदद की. समाज सेवी भूषण भगत व जितेश मिंज के हाथों कंबल दिया गया.
इन लोगों के घर में हुआ नुकसान
फुलकेरिया तिर्की, गुलशन मिंज, कुलवंत तिर्की, सुषमा क्लाराद एक्का, संदीप मिंज, त्योफिल बिलुंग, रेजिना मिंज, सेलिना लकड़ा, महेंद्र टोप्पो, बीसा भगत, भिखराई उरांव, बिरसाई उरांव, बेरनार्ड टोप्पो, बुद्धदेव टोप्पो, सावना उरांव, नोर्बट कुजूर, भिंसेंट तिर्की, अलबिनुस खेस, जेनेविभा कुजूर, तेरेस टोप्पो, ज्योति लकड़, सोशन कुजूर, विपिन किशोर, जोन वाल्टर बाड़ा, कांता कुजूर, छोटू उरांव, अनिल टोप्पो, सारा एक्का, तिमड़ू उरांव व कोरनेलियुस बिलुंग सहित 200 लोग हैं.
एफसीआइ गोदाम की छत में लगी आग
चैनपुर. प्रखंड परिसर स्थित एफसीआइ के गोदाम की छत में गुरुवार को करीब 12 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गयी. स्थानीय लोगों व प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष नीरज शर्मा के सहयोग से समय रहते आग पर काबू पाया.
सूचना मिलने पर बीडीओ कुमार बंधु कच्छप व सर्किल इंस्पेक्टर जेएस मुमरू घटनास्थल पहुंचे और गोदाम में रखे चावल का निरीक्षण किया, परंतु आग अंदर नहीं पहुंच पायी थी. ज्ञात हो कि प्रखंड परिसर स्थित बिजली के पोल से सरकारी भवनों की छत से होकर कई तार गुजरा है. तार जर्जर हो चले हैं, जिससे कारण शार्ट सर्किट हुआ. बीडीओ व सर्किल इंस्पेक्टर ने सभी तार को हटाने का निर्देश पावर हाउस के कर्मचारियों को दिया.
जिप सदस्य व प्रमुख को मिली जमानत
गुमला. परमवीर अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के कांड संख्या 17/17 में स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय निर्माण को लेकर हुए विवाद में जिप सदस्या सरोज हमेरोम व प्रखंड प्रमुख पुष्पा लकड़ा के खिलाफ केस किया गया था. गुरुवार को उपयुक्त दोनों को एडीजे वन की अदालत से जमानत मिल गयी है. जिप सदस्य ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मैंने व प्रमुख ने मिल कर न्यायालय का सम्मान करते हुए कोर्ट में गुरुवार को सरेंडर कर अपना जमानत करा लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement