23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाघरा से बिशुनपुर तक बनेगा 79 किलोमीटर राष्ट्रीय मार्ग

गुमला : राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल द्वारा गुमला और पलामू जिला में तीन नेशनल हाइवे (एनएच) पथ बनाया जायेगा. एक पथ गुमला जिले के घाघरा से महुआडांड़, दूसरा पथ महुआडांड़ से डुमरी होते हुए छत्तीसगढ़ और तीसरा पथ महुआडांड़ से गारू होते हुए डालटनगंज तक बनाया जायेगा. घाघरा से बिशुनपुर होते हुए नेतरहाट से आठ […]

गुमला : राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल द्वारा गुमला और पलामू जिला में तीन नेशनल हाइवे (एनएच) पथ बनाया जायेगा. एक पथ गुमला जिले के घाघरा से महुआडांड़, दूसरा पथ महुआडांड़ से डुमरी होते हुए छत्तीसगढ़ और तीसरा पथ महुआडांड़ से गारू होते हुए डालटनगंज तक बनाया जायेगा.

घाघरा से बिशुनपुर होते हुए नेतरहाट से आठ किमी पहले महुआडांड़ तक 79 किमी नेशनल हाइवे पथ बनेगा. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल द्वारा पथ के लिए प्रस्ताव बना लिया गया है. घाघरा से महुआडांड़ तक बनने वाले पथ का निर्माण कार्य घाघरा से शुरू होगा, जो आदर, बनारी व बिशुनपुर होते हुए नेतरहाट से आठ किमी पहले महुआडांड़ तक बनेगा. हालांकि इस पथ के लिए पहले भी एक प्रस्ताव बनाया गया था, जिसमें कुछ त्रुटियां थी, जिसे सुधार करते हुए नया प्रस्ताव बनाया गया है. उक्त प्रस्ताव को राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल गुमला में उपलब्ध कराया गया है. घाघरा से महुआडांड़ तक बनने वाले पथ में 60 से 70 स्थानों पर तीखा मोड़ है. वहीं कई स्थानों पर स्कूल भी है. उक्त तीखे मोड़ को सीधा किया जायेगा.

बनारी कोयल नदी पर बनेगा नया पुल

घाघरा से बिशुनपुर तक बनने वाले पथ के बीच में पड़ने वाले कई पुल-पुलिया की भी मरम्मत की जायेगी. जो पुल-पुलिया ज्यादा क्षतिग्रस्त हैं, वहां नया पुल बनाया जायेगा. विभागीय जानकारी के अनुसार, बिशुनपुर के बनारी स्थित कोयल नदी के क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नया पुल बनाया जायेगा. कार्यपालक अभियंता मदन प्रसाद ने कहा कि पहले प्रस्ताव में जो त्रुटियां थी, उसमें सुधार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें