Advertisement
छोटे भाई की हत्या कर दी
गुमला : गुमला शहर के डीएसपी रोड बड़ाइक मुहल्ला में दो सगे भाइयों के बीच शराब पीने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई टिंकू उरांव की जान चली गयी. बड़े भाई गेंदे उरांव ने बुधवार को अपराह्न करीब ढाई बजे घर के बरामदे में सो रहे अपने छोटे भाई टिंकू की कमर पर एक […]
गुमला : गुमला शहर के डीएसपी रोड बड़ाइक मुहल्ला में दो सगे भाइयों के बीच शराब पीने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई टिंकू उरांव की जान चली गयी. बड़े भाई गेंदे उरांव ने बुधवार को अपराह्न करीब ढाई बजे घर के बरामदे में सो रहे अपने छोटे भाई टिंकू की कमर पर एक बड़ा पत्थर दे मारा, जिससे टिंकू की मौत हो गयी. घटना के बाद गेंदे उरांव फरार है.
क्या है मामला : घटना के संबंध में टिंकू की मां हीरामनी देवी ने बताया कि शराब पीने को लेकर मंगलवार की रात दोनों भाइयों में झड़प हुई थी. टिंकू बड़ाइक मुहल्ला में ही किसी के घर पर शराब पी रहा था. गेंदे भी वहां शराब पीने पहुंचा. इस पर टिंकू ने गेंदे से कहा कि मैं जहां शराब पीता हूं, तुम वहां नहीं आया करो, लेकिन गेंदे ने टिंकू की बातों को नजरअंदाज करते हुए शराब पीने के लिए वहीं बैठ गया. इसी बात को लेकर टिंकू व गेंदे के बीच हाथापाई होने लगी.
वहां मौजूद लोगों ने दोनों के बीच सुलह कराया. इधर, बुधवार को टिंकू घर के बरामदे में सो रहा था. इसी बीच गेंदे एक बड़ा पत्थर लेकर आया और टिंकू के कमर पर दे मारा. इस घटना में टिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान टिंकू की मौत हो गयी. घटना के संबंध में गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement