मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत देश के प्रत्येक व्यक्ति को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया. उन्होंने देश की आजादी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उनका जीवन हमारे के लिए प्रेरणादायी है. उनसे प्रेरणा लेते हुए हमें काम करने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि भारत देश के अंदर 504 छोटी-बड़ी रियासते थी, जिसे एकता के सूत्र में बांधते हुए अखंड भारत देश बनाया गया.
इस कार्य में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका अहम रही. उन्होंने हमें एकता का पाठ पढ़ाया. वर्तमान समय में हम सबों को उनके पदचिह्नों का अनुसरण करने की जरूरत है, ताकि देश की एकता हमेशा बरकरार रहे और हम सभी हिंदू, मुसलिम, सिख, ईसाई भाई-भाई बन कर रह सकें. इस अवसर पर स्पीकर डॉ दिनेश उरांव, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य भूपन साहू, उपायुक्त श्रवण साय, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, एएसपी सरोज कुमार, डीएसपी इंद्रमणि चौधरी, एसडीपीओ भुपेंद्र सिंह राउत, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष सविंद्र सिंह, पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष अमलेश सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णनंदन प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, महासचिव राजेश सिंह, सचिव विजय कुमार, संजीव राय, रामाशीष सिंह, अरुप सिंह, गायत्री देवी, कंचन लाल, सचिन स्नेही, हरि राम, मोहम्मद शमीम खान, मिशिर कुजूर, भोला चौधरी व हरिहर साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.