इन्हीं मुद्दों को लेकर धरना दिया जायेगा गीताश्री उरांव ने कहा कि भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, इसलिए पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं और राज्य में गरीब भूखे मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में भूख से मौत की जांच कांग्रेस कमेटी करेगी. जहां-जहां घटना घटी है, वहां कांग्रेस की टीम जायेगी. गीताश्री उरांव ने कहा कि घाघरा प्रखंड के बदरी गांव में कार्तिक उरांव के नाम से जतरा लगा था.
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुझे आमंत्रित किया गया था. आमंत्रण पत्र भी दिया गया था, लेकिन जिस दिन कार्यक्रम था, मुझे आयोजन समिति द्वारा कोई फोन कॉल नहीं किया गया. बाद में पता चला कि मुख्य अतिथि मुझे बना कर वे लोग सीएम को भी बुला लिये हैं. ये सब राजनीति आदिवासियों को भ्रमित करने के लिए की गयी है. उन्होंने 30 अक्तूबर को गुमला में होने वाले धरना-प्रदर्शन में सभी कांग्रेसियों से आने की अपील की है. बैठक में युवा अध्यक्ष राजनील तिग्गा, महिला अध्यक्ष बॉबी भगत, अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, सीता देवी, दीपक कुमार, फिरोज आलम, उपप्रमुख कृष्णा लोहरा, पंकज सेठ, अरुण गुप्ता, निशांत दुबे, समीर व सुनील सहित कई लोग थे.