गुमला : गुमला जेल में बंद हत्या के विचाराधीन कैदी छोटू भुईयां के धर्म परिवर्तन मामले की जांच कर अधिकारियों की टीम ने डीसी श्रवण साय को रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें कहा गया है कि छोटू भुईयां पर धर्म परिवर्तन के लिए एक धर्मगुरु ने दबाव बनाया था. रिपोर्ट में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. जांच रिपोर्ट के अनुसार, छोटू भुईयां ने पूछताछ के क्रम में बताया है कि उसने अभी धर्म परिवर्तन नहीं किया है. लेकिन धर्म परिवर्तन के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है.
छोटू ने जांच अधिकारियों से कहा है कि अगर वह धर्म परिवर्तन करता है, तो उसे हत्या के केस में जमानत करा दी जायेगी. छोटू गुमला शहर के घाटो बगीचा का निवासी है.