7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षद अपने मोबाइल में रखेंगे स्वच्छता एप

सभी वार्डों में गठित उपसमितियों के लिए बनेगा कार्यालय. गुमला : नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के अवर सचिव सह राज्य नोडल पदाधिकारी चंदन कुमार ने गुरुवार को नगर परिषद गुमला के पदाधिकारियों व विभिन्न वार्डों के पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में वार्ड समिति […]

सभी वार्डों में गठित उपसमितियों के लिए बनेगा कार्यालय.
गुमला : नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के अवर सचिव सह राज्य नोडल पदाधिकारी चंदन कुमार ने गुरुवार को नगर परिषद गुमला के पदाधिकारियों व विभिन्न वार्डों के पार्षदों के साथ बैठक की.
बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में वार्ड समिति के अंतर्गत गठित विभिन्न उपसमितियों का अनुश्रवण किया गया. ज्ञात हो कि नगर परिषद द्वारा नगर परिषद के 20 वार्डों में वार्ड समिति के अंतर्गत पांच-पांच उपसमितियों जलकर उपसमिति, स्वच्छता उपसमिति, नागरिक सुविधा उपसमिति, स्वनियोजन उपसमिति व वार्ड कल्याण उपसमिति का गठन किया गया है. प्रत्येक उपसमिति में वार्ड की आमसभा द्वारा मनोनीत उक्त वार्ड के दो सदस्य, आमसभा में मनोनीत व्यवसायी वर्ग के दो प्रतिनिधि, एसटी-एससी के दो प्रतिनिधि, महिला वर्ग के दो प्रतिनिधि और शहरी स्थानीय निकाय के मनोनीत पदाधिकारी व कर्मी को शामिल किया गया है.
वहीं अनुश्रवण के बाद श्री कुमार ने सभी उपसमितियों को 31 अक्तूबर के बाद से सक्रिय रूप से कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में वार्ड पार्षदों ने वार्ड में समिति का कार्यालय बनाये जाने पर बल दिया. इस पर श्री कुमार ने कार्यालय बनाये जाने का आश्वासन दिया.
वहीं सभी वार्ड पार्षदों को स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी वार्ड पार्षदों के मोबाइल में स्वच्छता एप होना जरूरी है. सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में यह एप भी एक कड़ी है. इस ऐप के माध्यम से पार्षदों को वार्ड को साफ रखने में सहयोग मिलेगा. वहीं श्री कुमार ने नगर परिषद के सभी वार्डों के सभी घरों के चिह्नितीकरण के लिए स्टीकर भी लगाने का निर्देश दिया.
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी रामाशंकर राम, सिटी मैनेजर एम रहमान, उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, पार्षद कृष्ण राम, शैल मिश्रा, सानु बहादुर, हेमलता देवी, जशवंत कौर, केके मिश्रा, अनिल यादव, गायत्री देवी, मोहम्मद मुमताज, शीला टोप्पो, ललिता गुप्ता व सुषमा कुजूर सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें