गुमला : गुमला सदर थाना के खटंगा डांडटोली निवासी बढ़ई मिस्त्री संतोष उरांव (25 वर्ष) ने आग लगाकर जान देने का प्रयास किया. लेकिन आग उसकी जान नहीं ले सकी. अंत में उसे फांसी लटककर मौत को गले लगाने का प्रयास किया. लेकिन पड़ोसियों ने उसकी जान बचा ली.
संतोष के लाख प्रयास के बाद भी वह अपने के घाट नहीं उतार सका. हालांकि आग से जलने से वह जख्मी हो गया. पड़ोसियों ने उसे गुमला सदर अस्पताल में भरती कराया है. जहां इनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार संतोष ने घरेलू विवाद से आक्रोशित होकर सोमवार की रात आठ बजे रात में अपनी मां व पत्नी ललिता देवी को मारपीट कर घर से भगा दिया. इसके बाद घर का दरवाजा बंद कर लिया.
उसने पहले आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन आग किसी तरह से बूझ जाने से वह बच गया. आग से उसका चेहरा व पेट का निचला हिस्सा बुरी तरह से जल गया. जब वह आग से जलकर नहीं मरा तो उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन पड़ोसियों ने उसे फांसी लगाते देख लिया. जैसे ही वह फांसी में लटका पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर उसे उतार कर अस्पताल में भरती कराया.

