गुमला : जिला अंतर्गत बसिया प्रखंड के नवाटोली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत हो गयी. मृतकों में बसिया निवासी कामेश्वर गोप (45) व पुत्र जितवाहन गोप (20) है. ये दोनों खेत में काम कर रहे थे. तभी शाम को आसमान से ठनका के रूप में मौत गिरी और दोनों पिता पुत्र की लाशें खेत में ही बिछ गयी. घटना बुधवार की शाम साढ़े चार बजे की है.
जानकारी के अनुसार पिता व पुत्र कोयल नदी के किनारे जोभीदोन के समीप अपने खेत गये थे. इसी बीच बारिश होने पर दोनों व्यक्ति बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बच रहे थे. तभी तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से उसकी चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक कामेश्वर के दो बच्चे एक बेटा व एक बेटी है. इन बच्चों की मां की मौत पहले ही हो चुकी है. मां के बाद पिता व बड़े भाई की मौत से बच्चे अब अनाथ हो गये हैं.