उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों को दिसंबर तक शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन कुछ पंचायतों का शौचालय निर्माण का कार्य काफी धीमा है. निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
Advertisement
मंथन: कुरडेग व बानो में शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा, निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
कुरडेग: प्रखंड सभागार कक्ष में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ संजय कुमार बखला ने की. बैठक में जिला दंडाधिकारी मयंक भूषण ने पंचायतवार शौचालय निर्माण की समीक्षा की. सभी पंचायत सचिवों को शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण होने तक पंचायत सचिवालय में रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों को दिसंबर […]
कुरडेग: प्रखंड सभागार कक्ष में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ संजय कुमार बखला ने की. बैठक में जिला दंडाधिकारी मयंक भूषण ने पंचायतवार शौचालय निर्माण की समीक्षा की. सभी पंचायत सचिवों को शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण होने तक पंचायत सचिवालय में रहने का निर्देश दिया.
बानो. प्रखंड के नगर भवन में शौचालय निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की गया. इसमें एसडीओ जगबंधु महथा उपस्थित थे. प्रखंड में चल रहे शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी. एसडीओ ने प्रखंड में शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा बानो प्रखंड को हर हाल में दिसबंर 2017 तक खुले में शौच मुक्त बनाना है. इसके लिए पदाधिकारी, कर्मचारी व मुखिया सहयोग करें. ज्ञात हो कि प्रखंड मे 18129 शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 6174 शौचालय का निर्माण पूर्ण किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement