Advertisement
विक्टा से टकरायी बाइक, एक युवक की मौत, दो घायल
गुमला : गुमला थाना के केरकी महुआटोली निवासी स्व छटकु उरांव के 20 वर्षीय पुत्र पवन सिंह की शनिवार को सिसई रोड में सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं गांव के ही दो अन्य युवक 20 वर्षीय मुन्ना तिग्गा व 20 वर्षीय जीतराम मिंज गंभीर रूप से घायल हो गये. पवन अपने साथियों के […]
गुमला : गुमला थाना के केरकी महुआटोली निवासी स्व छटकु उरांव के 20 वर्षीय पुत्र पवन सिंह की शनिवार को सिसई रोड में सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं गांव के ही दो अन्य युवक 20 वर्षीय मुन्ना तिग्गा व 20 वर्षीय जीतराम मिंज गंभीर रूप से घायल हो गये. पवन अपने साथियों के साथ शनिवार को खोरा में जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच खेल कर बाइक से घर लौट रहा था. पहले मैच में ही पवन की टीम की जीत हुई थी. पवन अपने दोस्त मुन्ना व जीतराम के साथ घर लौट रहा था.
इसी क्रम में उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय के समीप गुमला से रांची की ओर जा रहे सुमो विक्टा (जेएच01क्यू- 2065) से उसकी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें पवन, मुन्ना व जीतराम घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन की व्यवस्था कर घायलों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पवन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
इधर, शुक्रवार की रात गुमला से आठ किमी दूर नवाडीह के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. शव को गुमला अस्पताल में रखा गया है. बताया जा रहा है कि युवक पैदल जा रहा था, तभी एक गाड़ी ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement