10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केओ कॉलेज को शीघ्र मिलेगा ऑटोनोमस कॉलेज का दर्जा

गुमला : केओ कॉलेज गुमला के बहुद्देशीय भवन में शुक्रवार को पीजी की चार विषयों में पढ़ाई शुरू होने का विधिवत उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव, प्राचार्य जीतवाहन बड़ाइक, जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल व बाल संरक्षण आयोग के सदस्य भूपन साहू ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया. ज्ञात हो कि हिंदी, इतिहास, […]

गुमला : केओ कॉलेज गुमला के बहुद्देशीय भवन में शुक्रवार को पीजी की चार विषयों में पढ़ाई शुरू होने का विधिवत उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव, प्राचार्य जीतवाहन बड़ाइक, जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल व बाल संरक्षण आयोग के सदस्य भूपन साहू ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया.
ज्ञात हो कि हिंदी, इतिहास, भूगोल व राजनीति शास्त्र विषय की पीजी की पढ़ाई शुरू हुई है. स्पीकर ने कहा कि गत वर्ष केओ कॉलेज में संस्कृत व अर्थशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हुई थी. वर्तमान सत्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई चार विषयों में शुरू हो रही है, जो यहां के छात्रों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा.
विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक एवं विभिन्न राजनीतिक व शैक्षणिक संगठनों ने हमेशा केओ कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की. चूंकि इस कॉलेज में उच्च शिक्षा नहीं होने से आइए के बाद विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए रांची समेत दूसरे शहर में जाना पड़ता था. अब स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए छात्रों को रांची नहीं जाना होगा. मै आपके बीच का हूं.
मेरा प्रयास होगा कि यहां सभी विषयों पर पीजी की पढ़ाई शीघ्र शुरू हो. कार्तिक उरांव कॉलेज वर्ष 1960 में शुरू हुआ था. यहां शिक्षकों के स्वीकृत पद 66 हैं, लेकिन वर्तमान में मात्र 19 शिक्षक ही कार्यरत हैं. कम संसाधन व व्याख्याता की कमी के बावजूद कॉलेज दिनों दिन उत्तरोतर विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में नयी सरकार बनी, तो उच्च शिक्षा व टेक्निकल शिक्षा को चिह्नित कर अलग किया गया. पूर्व की सरकार द्वारा दोनों को मिला कर एक ही विभाग में संचालित किया जाता था. उच्च शिक्षा व टेक्निकल शिक्षा अलग करने से सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काम करने को अग्रसर है.
जिस प्रकार रांची कॉलेज व अन्य कॉलेज को ऑटोनोमस का दर्जा मिला है, उसी प्रकार केओ कॉलेज को ऑटोनोमस कॉलेज का दर्जा शीघ्र मिलेगा. स्पीकर ने पूर्वी क्षेत्र के जिप सदस्य से कॉलेज प्रबंधन के लिए बची हुई बाउंड्री का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की बात कही. पूर्वी क्षेत्र के जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल ने कहा कि मैं केओ कॉलेज का पुराना विद्यार्थी रहा हूं. मुझे अपने कॉलेज के लिए कुछ कार्य करने का मौका मिल रहा है, तो मैं निश्चित ही अपने जिला परिषद फंड से कॉलेज की बची हुई बाउंड्री का निर्माण कराऊंगा.
उन्होंने विद्यार्थियों को पीजी की पढ़ाई चार विषयों में शुरू होने पर शुभकामनाएं दी. इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों को स्वागत कर कार्यक्रम स्थल लाया गया, जहां प्राचार्य जीतवाहन बड़ाइक ने उनका स्वागत किया.
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रो हेमेंद्र कुमार भगत व धन्यवाद ज्ञापन प्रो कंचन कुमारी ने किया. मौके पर प्रो शिमला कुमारी, प्रो आरएन सिंह, डॉ सीमा कुमारी, प्रो एनके केसरी, प्रो गुप्ता, प्रो बीएन मिश्र, प्रो अमिताभ भारती, प्रो दिलीप प्रसाद, डॉ पीपी आशुतोष व प्रो अमित सहित पीजी संकाय के विद्यार्थी सहित एनसीसी कैडेट मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें