गुमला : घाघरा प्रखंड के घाघरा पंचायत सेवक दिगंबर ओहदार को एसीबी ने दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है. पंचायत सेवक को एसीबी गिरफ्तार कर रांची ले गयी है. बताया जा रहा है कि दिगंबर ओहदार को नाली निर्माण कार्य में भुगतान के एवज में घूस लेते पकड़ा गया है.
निर्माण के बाद राशि भुगतान के लिए पंचायत सेवक ने लाभुक से रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत मांगे जाने की जानकारी मिलने के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाकर पंचाय सेवक को गिरफ्तार कर लिया है. पंचायत सेवक के पास से रिश्वत की राशि भी जत की गयी है. झारखंड के सभी जिलों में इनदिनों एसीबी की टीम काफी सक्रिय है. कई प्रखंडों में कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो रहे हैं.