25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया व पंसे पर एक-एक हजार का जुर्माना

पालकोट : जिला सामाजिक अंकेक्षण दल ने पालकोट प्रखंड के डहुपानी उत्तरी के मुखिया पूनम उराइन व पंसे नंदकुमार साहू पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. अंकेक्षण दल के प्रवीण बाजराय, करमी कच्छप व सुरेश कुमार मंगलवार को डहुपानी उत्तरी व दक्षिणी भाग पालकोट में मनरेगा व 14वें वित्त आयोग की राशि से […]

पालकोट : जिला सामाजिक अंकेक्षण दल ने पालकोट प्रखंड के डहुपानी उत्तरी के मुखिया पूनम उराइन व पंसे नंदकुमार साहू पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. अंकेक्षण दल के प्रवीण बाजराय, करमी कच्छप व सुरेश कुमार मंगलवार को डहुपानी उत्तरी व दक्षिणी भाग पालकोट में मनरेगा व 14वें वित्त आयोग की राशि से संचालित योजनाओं का भौतिक व दस्तावेज सत्यापन करने पहुंचे थे.

टीम ने सत्यापन के दौरान योजनाओं की जानकारी ली. जांच के क्रम में टीम ने योजना के अनुरूप व प्राक्कलन के आधार पर जलमीनार नहीं बनाने पर मुखिया व पंसे पर एक-एक हजार का जुर्माना लगाया. वहीं दक्षिणी भाग पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत के मेठ हेमंत बैठा पर शौचालय निर्माण कार्य पूरा नहीं कराने की शिकायत की. इस पर बीडीओ अमित बेसरा ने कहा कि मेठ के कारण कई योजनाएं लंबित हैं. लंबित योजनाओं के जितने भी मेठ हैं, उन्हें हटायें.


ग्रामसभा करें और नये मेठ का चयन करें, ताकि लंबित योजनाओं का काम जल्द पूरा हो सके. मौके पर प्रकाश नारायण सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, हरिनारायण उरांव, लालदेव सिंह, शंकर सिंह, सरस्वती देवी व बृजमोहन साहू सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें