18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना: लादुडेरा व बुरजूडीह के समीप पीएलएफआइ से मुठभेड़, कोई हताहत नहीं, दो पकड़े गये

गुमला:रायडीह व पालकोट के सीमावर्ती जंगल लादुडेरा व बुरजूडीह के समीप पुलिस व पीएलएफआइ के उग्रवादियों के बीच सोमवार की शाम को मुठभेड़ हुई. इसमें किसी के हताहत की सूचना नहीं है. लेकिन पुलिस ने पीएलएफआइ के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें पवन उरांव व एक अन्य सदस्य है. मुठभेड़ में पुलिस को […]

गुमला:रायडीह व पालकोट के सीमावर्ती जंगल लादुडेरा व बुरजूडीह के समीप पुलिस व पीएलएफआइ के उग्रवादियों के बीच सोमवार की शाम को मुठभेड़ हुई. इसमें किसी के हताहत की सूचना नहीं है. लेकिन पुलिस ने पीएलएफआइ के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें पवन उरांव व एक अन्य सदस्य है.
मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख सबजोनल कमांडर नारायण प्रधान व एरिया कमांडर मोहन महली वहां से निकल गये. नक्सलियों के अनुसार, पुलिस ने गोलियां चलायी है, परंतु किसी को नहीं लगी है, जबकि रायडीह थाना पुलिस ने किसी प्रकार की मुठभेड़ से इनकार किया है. पुलिस के अनुसार, गोसाइ कोना जंगल में पीएलएफआइ के उग्रवादियों द्वारा बैठक करने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसी सूचना पर जिला पुलिस बल व आइआरबी के कमांडों ने जंगल की घेराबंदी शुरू की.

जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू की, गांव की कुछ महिलाओं ने इसकी जानकारी उग्रवादियों को दे दी, जिससे सभी उग्रवादी वहां से भाग निकले. पुलिस के अनुसार, किसी की गिरफ्तारी नहीं है. वहीं पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मोहन महली ने बताया कि देर शाम सब जोनल कमांडर नारायण प्रधान दस्ते के साथ जंगल के समीप बैठे हुए थे. पवन उरांव व एक अन्य सदस्य पानी लाने के लिए गांव की ओर जा रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर गोली चलाने लगी. पुलिस ने पवन व उसके एक अन्य साथी को पकड़ लिया. इसके बाद उग्रवादियों की बैठक स्थल पर गोली चलायी, तो सभी उग्रवादी सुरक्षित स्थान में निकल गये.

युवाओं ने बनाया किंग कांग संगठन
गुमला. पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को मारने व पीएलएफआइ को खत्म करने के लिए युवाओं ने किंग कांग संगठन बनाया है. संगठन के सुप्रीमो भगवती उर्फ प्रलयनाथ ने बयान जारी कर कहा है कि दिनेश गोप ने कई नौजवानों का भविष्य बरबाद कर दिया है. कई लोगों की हत्या कर कई घरों को उजाड़ दिया है. दिनेश के कारण ही आज के युवा मुख्यधारा से भटक रहे हैं, इसलिए दिनेश गोप को जिंदा व मुर्दा पकड़ने की मुहिम शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें