Advertisement
बांझ कह कर घर से निकालने की प्राथमिकी
गुमला : गुमला थाना से करीब सात किमी दूर स्थित असनी नवाटोली की गुड़िया देवी (बदला नाम) ने अपने पति रोपा उरांव, सास काइली देवी, ससुर जितिया उरांव, देवर सीटवा उरांव व पति के जीजा नारायण उरांव के खिलाफ गुमला थाना में प्राथामिकी दर्ज करायी है़ पीड़िता ने अपने सास-ससुर पर बांझ कह कर घर […]
गुमला : गुमला थाना से करीब सात किमी दूर स्थित असनी नवाटोली की गुड़िया देवी (बदला नाम) ने अपने पति रोपा उरांव, सास काइली देवी, ससुर जितिया उरांव, देवर सीटवा उरांव व पति के जीजा नारायण उरांव के खिलाफ गुमला थाना में प्राथामिकी दर्ज करायी है़ पीड़िता ने अपने सास-ससुर पर बांझ कह कर घर से निकालने और देवर व पति के जीजा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
वहीं पति पर दूसरी लड़की रखने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
प्राथामिकी में पीड़िता ने कहा है कि उसका विवाह वर्ष 2011 में रोपा उरांव के साथ हुआ था़ 10 मई 2014 की रात मेरे पति का जीजा नारायण नशे की हालत में मेरे घर आया. उस समय घर में कोई नहीं था़ उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद लगातार तीन बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया़ मेरे पति हिमाचल कमाने गये थ़े वर्ष 2016 को मेरा देवर सीटवा उरांव चाकू के बल पर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी़
दूसरे दिन सास कोइली देवी व ससुर जितिया उरांव को घटना की जानकारी दी़ इस पर उन्होंने कहा कि कोई दूसरा आदमी नहीं, तुम्हारा अपना देवर ही तो है़ घर की बात घर में ही रहने दो. मैंने फोन पर अपने पति रोपा उरांव को इसकी जानकारी दी़ इसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गयी, तो सास-ससुर ने मुझे गालियां दी व बांझ कह कर प्रताड़ित करने लगे और मुझे घर से निकाल दिया. मैं अपने मायका चली गयी़ बाद में पता चला की मेरा पति रोपा दूसरी लड़की को रखा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement