18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में पत्थर व टांगी सबसे घातक हथियार, छह माह में 60 लोगों की हत्या

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिले में छह महीने में 60 लोगों की हत्या हुई है. हत्या का यह आंकड़ा वर्ष 2017 के जनवरी से लेकर जून माह तक का है. आंकड़ा देखा जाये तो सामान्य हत्या सबसे अधिक 45 हुई है. वहीं डायन बिसाही व जादू टोना में आठ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिले में छह महीने में 60 लोगों की हत्या हुई है. हत्या का यह आंकड़ा वर्ष 2017 के जनवरी से लेकर जून माह तक का है. आंकड़ा देखा जाये तो सामान्य हत्या सबसे अधिक 45 हुई है. वहीं डायन बिसाही व जादू टोना में आठ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. सबसे कम उग्रवादी घटना हुई है. छह महीने में उग्रवादियों ने दो लोगों की हत्या की है. अगर थानावार हत्या देखें तो गुमला में सबसे अधिक हत्या हुई है.

टांगी व पत्थर से सबसे ज्यादा हत्या हुई

आदिवासी बहुल गुमला जिले में टांगी व पत्थर सबसे घातक हथियार साबित हो रहा है. गुमला जिले में इन छह महीनों में टांगी व पत्थर से सबसे अधिक हत्या हुई है. किसी की हत्या करने के लिए अपराधियों को हथियार नहीं मिल रहा है तो वे पत्थर को ही हथियार बनाकर उपयोग कर रहे हैं.

गुमला में शुरू से टांगी व पत्थर का इस्तेमाल हत्या व किसी को घायल करने में किया जाता रहा है. अगर आंकड़ा देखा जाये तो अगर महीने में दस लोगों की हत्या होती है तो इसमें पांच से छह हत्या सिर्फ पत्थर से कूचकर की जाती है.

जून माह में सबसे अधिक 15 हत्या हुई

-: 01 जून को गुमला थाना के सीसी गांव में बिहारी मुंडा ने अपनी पत्नी शनिचरियो देवी की टांगी से काटकर हत्या कर दी.

-: 02 जून को गुमला थाना के वृंदा मटुकडीह गांव में अपराधियों ने 60 वर्षीय जेठू महतो की लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी.

-: 07 जून को घाघरा थाना के घोड़ाटांगर गांव में चंद्रमणि कुमारी की बुधराम उरांव ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी.

-: 07 जून को ही गुमला थाना के पतिया सिकिरियाटोली गांव में अपराधियों ने 60 वर्षीय बासमति गोप की पत्थर से कूचकर हत्या की थी.

-: 10 जून को गुमला शहर से सटे ढोढरीटोली में छात्र जूही प्रधान ने पंचु गोप की हत्या की. विरोध में जूही की भी हत्या कर दी गयी.

-: 14 जून को भरनो थाना के कुसुमबाहा गांव में जमीन विवाद में इग्नेश कुजूर की उसके ही रिश्तेदारों ने पत्थर से कूचकर हत्या की.

-: 15 जून को बसिया थाना के पोकटा नदी के समीप अज्ञात लोगों ने टांगर झरिया निवासी युवक अजरुन गोप की गला रेतकर हत्याक ी.

-: 16 जून को कामडारा थाना के कुलबुरू गांव में मनरेगा मेठ मनोहर सिंह की टांगी से काटकर हत्या कर दी गयी थी.

-: 16 जून को हीकामडारा थाना के नूरछापर गांव में एक अज्ञात युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी.

-: 19 जून को भरनो थाना के गौरटोली निवासी जतरू उरांव ने अपने बड़े भाई मंगा उरांव की टांगी से काटकर हत्या कर दी.

-: 24 जून को पालकोट थाना के डहूपानी बोरहाडीह गांव में जोरगो केरकेट्टा ने पत्नी भिनसारी केरकेट्टा को पीटकर मार डाला.

-: 25 जून को बसिया थाना के सायटोली गांव के गऊ केरकेट्टा को उसकी बहू ने प्राइवेट पार्ट खींचकर हत्या कर दी थी.

-: 27 जून को कामडारा थाना के बिकमा कोरकोटोली गांव की वृद्ध महिला जिलानी होरो की टांगी से काटकर हत्या कर दी गयी.

-: 28 जून को गुमला थाना के कोटेंगसेरा गांव के करमा उरांव की पड़ोसी बिरसा उरांव ने गला रेतकर हत्या कर दिया.

छह महीने में हुई हत्या

माह हत्या

जनवरी – 11

फरवरी – 07

मार्च – 10

अप्रैल – 09

मई – 08

जून – 15

——————————————-

कुल – 60

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें