Advertisement
गुमला : मुर्गा मरा, तो पड़ोसी की जान ले ली
गुमला : मुर्गा की मौत से नाराज बिरसा उरांव ने पड़ोसी करमा उरांव की गला रेतकर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की रात गुमला सदर थाना के कोटेंगसेरा गांव में घटी. इधर, करमा की हत्या से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने आरोपी बिरसा उरांव के घर में आग लगा दी. ग्रामीण आरोपी बिरसा और […]
गुमला : मुर्गा की मौत से नाराज बिरसा उरांव ने पड़ोसी करमा उरांव की गला रेतकर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की रात गुमला सदर थाना के कोटेंगसेरा गांव में घटी. इधर, करमा की हत्या से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने आरोपी बिरसा उरांव के घर में आग लगा दी. ग्रामीण आरोपी बिरसा और उसकी पत्नी बुधनी देवी की तलाश कर रहे थे. दोनों किसी प्रकार बच निकलने में सफल रहे. गुरुवार को दोनों ने गुमला थाना में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.
विवाद के बाद की हत्या : पुलिस को उन्होंने बताया कि उनका मुर्गा मर गया था. उन्हें शक था कि करमा उरांव ने जहर दे दिया होगा. बुधवार की देर शाम इसी बात को लेकर करमा उरांव से उनका विवाद हो गया. मौका देख करमा अपने घर से तलवार लेकर निकला. बिरसा ने उससे तलवार छिन लिया. इसके बाद बिरसा और उसकी पत्नी बुधनी देवी ने मिल कर करमा की गला रेत कर हत्या कर दी.
दोनों परिवार के बीच एक साल से पेड़ काटने को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद का परिणाम है कि मुर्गा मरने के बाद बिरसा व उसकी पत्नी बुधनी ने करमा की हत्या कर दी.
इंद्रमणि चौधरी, डीएसपी, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement