13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरका के एचएम के साथ मारपीट

भरनो : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरका के एचएम बसंत साहू को एक अभिभावक ने शिविर में पीट दिया, जिससे बैंक खाता खोलने के लिए लगाये गये शिविर को स्थगित करना पड़ा. अभिभावकों ने बताया कि अमलिया में 19 जून को शिविर लगाया जाना था. इस शिविर में अमलिया संकुल के सभी विद्यालय के […]

भरनो : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरका के एचएम बसंत साहू को एक अभिभावक ने शिविर में पीट दिया, जिससे बैंक खाता खोलने के लिए लगाये गये शिविर को स्थगित करना पड़ा.
अभिभावकों ने बताया कि अमलिया में 19 जून को शिविर लगाया जाना था. इस शिविर में अमलिया संकुल के सभी विद्यालय के स्कूली बच्चों का खाता खोलना व आधार अद्यतीकरण का कार्य होना था. इसकी सूचना खरका, अमलिया व वनटोली सहित आसपास के स्कूल के एचएम अपने-अपने स्कूल के अभिभावकों को देते हुए अपने बच्चे को शिविर में लेकर आने को कहा था.
अमलिया स्कूल में शिविर लगना था. शिविर में सभी एचएम, अभिभावक व बच्चे पहुंच गये, परंतु शिविर में सीएससी सेंटर व बैंक के बीसी नहीं पहुंचे, जिसे अभिभावक परेशान हो गये. अभिभावक सूचना देने वाले शिक्षक से उलझ गये. मामला इतना बढ़ गया कि खरका के एक अभिभावक ने एचएम बसंत साहू के साथ मारपीट कर दी. शिविर में सीएससी सेंटर व बैंक बीसी नहीं पहुंचने का खमियाजा एचएम को भुगतना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें