!!दुर्जय पासवान!!
Advertisement
गुमला : लड़की ने दो बच्चों के पिता की हत्या की, गुस्साये ग्रामीणों ने लड़की को मार डाला
!!दुर्जय पासवान!! गुमला शहर से सटे ढोढरीटोली गांव में शनिवार देर शाम को दो लोगों की हत्या हो गयी. किराया घर में रहने वाली सिमडेगा जिला के कुरडेग प्रखंड की जूही कुमारी प्रधान (16 वर्ष) ने रसोईया के काम करने वाले पंचू गोप (30 वर्ष) के गले में छुरा घोप दी. जिससे घटना स्थल पर […]
गुमला शहर से सटे ढोढरीटोली गांव में शनिवार देर शाम को दो लोगों की हत्या हो गयी. किराया घर में रहने वाली सिमडेगा जिला के कुरडेग प्रखंड की जूही कुमारी प्रधान (16 वर्ष) ने रसोईया के काम करने वाले पंचू गोप (30 वर्ष) के गले में छुरा घोप दी. जिससे घटना स्थल पर ही पंचू की मौत हो गयी. पंचू की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने जूही को पीट पीटकर मार डाला. मृतक पंचू दो बच्चों का पिता है. वहीं जूही गुमला के एक स्कूल में नौवी कक्षा में पढ़ती थी. पुलिस के प्रथम अनुसंधान में प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. अभी दोनों का शव गुमला अस्पताल में रखा गया है और पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
इस प्रकार घटना घटी
बताया जा रहा है कि पंचू व जूही का घर अगल बगल है. जूही के पिता विजय प्रधान रिक्शा चालक है. घटना के वक्त वह घर पर नहीं था. शाम को अंधेरा होने पर जूही के घर पंचू गया हुआ था. तभी अचानक जूही के घर से पंचू भागते हुए बाहर निकला और घर के सामने गिरकर मर गया. पंचू के गर्दन पर चाकू घोपा हुआ था. पंचू को मरा देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पंचू के मरने के बाद जूही अपने घर का दरवाजा बंद कर ली. ग्रामीण दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और जूही को बड़ी बेरहमी से पीट दिया. जिससे वह अधमरा हो गयी. पुलिस उसे उठाकर गुमला सदर अस्पताल लायी. लेकिन अस्पताल जाते ही उसने दम तोड़ दिया.
जूही के पिता रिक्शा चालक है
जूही कुमारी प्रधान के पिता रिक्शा चालक है. ये लोग लंबे समय से किराये के मकान पर रह रहे हैं. जैसा लोग बता रहा हैं कि पंचू व जूही के बीच अच्छे तालमेल था. दोनों आपस में अच्छी बाते भी करते थे. लेकिन शनिवार को अचानक दोनों में विवाद हुआ और दोनों की हत्या हो गयी.
जूही ने पहले पंचू की हत्या की. इसके बाद ग्रामीणों ने जूही को मार डाला. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चंदन कुमार झा, एसपी, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement