गोड्डा कॉलेज के समीप सोमवार को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया. राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री प्रदीप कुमार ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद एक ऐसे युवा संन्यासी थे, जिन्होंने भारतीय संस्कृति का सुगंध विदेशों में फैलाया. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें और देश की सेवा में अग्रसर होकर भारत माता के वीर सुपुत्र होने का परिचय दें. उन्होंने यह भी कहा कि भारत का भविष्य आज की युवा पीढ़ी में निहित है. इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष अमित ठाकुर, कोषाध्यक्ष अमित कश्यप, सह मंत्री राहुल मंडल, नगर अध्यक्ष जीत सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी आकाश दीप, अनंत झा, रवि कुमार, अमन झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. साथ ही, यादव युवा क्लब द्वारा मेरा युवा भारत अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने भाग लिया. स्थानीय युवाओं ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखाई और युवाओं में राष्ट्रप्रेम और स्वदेशी भावना को सशक्त करने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

