बोआरीजोर प्रखंड के बड़ा डूमरहिल गांव में आदिवासी समुदाय के लोगों ने धूमधाम से कराम पर्व मनाया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद सोरेन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सखुआ वृक्ष का आदिवासी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही गांव के प्रमुख सार्वजनिक स्थान पर भी पूजा आयोजित की गयी. ग्राम प्रधान विनोद सोरेन ने बताया कि यह पर्व प्रत्येक वर्ष धान की फसल काटने से पूर्व मनाया जाता है. इसके माध्यम से ग्रामीण भगवान से गांव में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं. पूजा-अर्चना के बाद ग्रामीण अपने खेतों में फसल काटने के लिए जाते हैं और मान्यता है कि इससे सभी आपदाओं से रक्षा होती है तथा फसल अच्छी तरह से घर लायी जाती है. इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर उत्सव का आनंद बढ़ाते हैं. पर्व में दीनबंधु मंडल, सोनेत मुर्मू, ईश्वर सोरेन, मनोज टुडू, सीताराम सोरेन सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. उत्सव ने गांव में परंपरा और संस्कृति का जीवंत चित्र प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

