पंचायती राज मंत्रालय के निर्देशानुसार महिला सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला के प्रथम बैच का विधिवत उद्घाटन बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने किया. इस अवसर पर बीडीओ ने अभियान को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. कार्यशाला का उद्देश्य पंचायतों में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और नेतृत्व कौशल से परिचित कराना है, ताकि वे निर्णय लेने की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभा सकें. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को ग्रामीण शासन प्रणाली, बालिका-अनुकूल नीतियों, लैंगिक संवेदनशीलता तथा हानिकारक प्रथाओं से संबंधित कानूनी जानकारी भी दी गयी. कार्यशाला में महिला प्रतिनिधियों को नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की योग्यता तथा पंचायत संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया. संवाद सत्रों के माध्यम से प्रतिनिधियों को अनुभव साझा करने और जमीनी चुनौतियों पर विचार रखने का अवसर भी मिला. प्रथम बैच की इस कार्यशाला में मुखिया दोरोथी सोरेन, रोजमेरी मुर्मू, मुन्नी हांसदा सहित विभिन्न पंचायतों की महिला वार्ड सदस्य शामिल रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

