एसपी मुकेश कुमार ने महागामा थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाना परिसर में तैनात पुलिस बल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न दस्तावेजों, रिकॉर्ड और कार्रवाई की स्थिति की गहन जांच की. उन्होंने सिरिस्ता शाखा में अभिलेखों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही थाने में पदस्थ पुलिस अधिकारियों और जवानों के कार्य निष्पादन, ड्यूटी प्रणाली, रिकॉर्ड रखरखाव और कार्यालय संचालन की भी समीक्षा की. एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और आम जनता के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने लंबित कांडों की प्रगति, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वारंट निष्पादन, पेट्रोलिंग व्यवस्था और हालिया शिकायतों के निपटान पर विस्तृत चर्चा की. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांडों का त्वरित निपटान किया जाये, जनता से बेहतर व्यवहार किया जाये और कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान की जाये. निरीक्षण के दौरान एसपी ने अपराध नियंत्रण, असामाजिक तत्वों पर निगरानी, रात्रि गश्ती सुदृढ़ करने और संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि थाने का कार्य आम लोगों की सुरक्षा और उनके विश्वास से जुड़ा है, इसलिए प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और निष्पक्ष निपटान सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इस अवसर पर एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद, इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

