बोआरीजोर प्रखंड सभागार भवन में शुक्रवार को साप्ताहिक शिक्षा समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता हैं, इसलिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि डीसी के निर्देशानुसार साप्ताहिक बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक में छात्र उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति, गुरुजी एप में सिलेबस अपलोड, यू-डाइस में छात्रों का प्रोफाइल अपलोड, निपुण भारत मिशन की प्रगति, बच्चों के आधार आईडी निर्माण की स्थिति, रेल परीक्षा संचालन, ई-विद्या वाहिनी में प्रविष्टि और दसवीं व बारहवीं की परीक्षा की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में शिक्षा पदाधिकारी हरिप्रसाद ठाकुर ने बताया कि समीक्षा में तीन संकुल – उत्क्रमित हाई स्कूल केरो बाजार, उत्क्रमित हाई स्कूल इटहरी और मध्य विद्यालय कुसुम घाटी के अंतर्गत आने वाले कुल 42 स्कूलों के प्रधानाध्यापक ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि बैठक से स्कूलों के संसाधन और बच्चों की शिक्षा की स्थिति की जानकारी मिलती है और जहां कमी रहती है, उसे सुधारने का प्रयास किया जाता है. बैठक में बीपीओ बंदना भारती, बीआरपी राजेश कुमार, समसुल हक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

