झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को गोड्डा के धर्मोडीह स्थित न्यू पुलिस लाइन परिसर में बने स्वास्थ्य केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर राज्य के स्थापना दिवस को सेवा और समर्पण के भाव से मनाने तथा ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. शिविर का शुभारंभ डीसी अंजली यादव ने एसपी मुकेश कुमार की उपस्थिति में सुबह 11:15 बजे फीता काटकर किया. इस अवसर पर जिले के तीनों डीएसपी, सभी थाना प्रभारी, झारखंड पुलिस तथा आईआरबी के जवान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और रक्तदान किया. यह आयोजन झारखंड सरकार के उस राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर 12 से 28 नवंबर तक विभिन्न स्थानों पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. इस महत्वपूर्ण पहल में एसपी मुकेश कुमार, डीएफओ पवन पाल सहित 50 से अधिक पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने सक्रिय रूप से रक्तदान कर मानव सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

