प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के पंजराडीह पंचायत के अंतर्गत पंजराडीह गांव में इन दिनों पेयजल संकट गहराता जा रहा है. गांव के लोग पीने के पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं. गांव के पूरब दिशा में स्थित सोलर जलमीनार विगत आठ माह से खराब पड़ा है, जिससे करीब 700 की आबादी प्रभावित हो रही है. इस जलमीनार से अब एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो रहा, जिससे ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर अन्यत्र स्थानों से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जलमीनार मात्र एक शोपीस बनकर रह गया है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. गांव में पानी की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं बढ़ती गर्मी ने समस्या को और विकराल बना दिया है. संबंधित विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं. गांव के निवासी सुबोध यादव, अरविंद यादव, परमानंद साह, कैलाश यादव और सोनू कुमार ने बताया कि पानी के अभाव में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर घर की महिलाएं इस संकट से सबसे अधिक प्रभावित हो रही हैं, जिन्हें सुबह से शाम तक पानी जुटाने के लिए भटकना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि खराब पड़े जलमीनार की मरम्मत करा दी जाए, तो इस समस्या से राहत मिल सकती है. उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि गांव के लोगों को इस कठिनाई से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है