राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय में एरिया फाइनेंस मैनेजर संजय कुमार अंबष्ट को उनके हेडक्वार्टर स्थानांतरण एवं प्रमोशन के अवसर पर भावपूर्ण विदाई दी गयी. विदाई समारोह में उन्हें गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. फाइनेंस मैनेजर को विदाई देते हुए संवेदक एवं प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण ओम गुप्ता, सुजीत कुमार साह, देव कुमार, प्रभु पंडित और विष्णु तिवारी ने कहा कि अंबष्ट ने अपने कार्यकाल में परियोजना के प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग में अहम योगदान दिया. उन्होंने परियोजना के विस्तार और सुचारू संचालन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. ग्रामीणों ने बताया कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन को क्षेत्रवासी हमेशा याद रखेंगे और उनके कार्य को आने वाली पीढ़ियां भी सम्मान के साथ याद रखेंगी. विदाई कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य और नई जिम्मेदारियों में सफलता की कामना की. कार्यक्रम में परियोजना के पदाधिकारी एवं स्थानीय निवासी भी शामिल रहे और उन्होंने मैनेजर के योगदान की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

