बिहार में एनडीए की जीत पर जदयू कार्यकर्ताओं मनाया जश्न प्रतिनिधि, महागामा महागामा के बसुवा चौक पर बिहार में एनडीए गठबंधन की जीत पर जदयू कार्यकर्ताओं जश्न मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लहराते हुए जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर व अबीर-गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. जदयू युवा जिला अध्यक्ष हारुण रशिद ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की जीत सुशासन और विकास की जीत है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि जनता ने उनके कामों पर विश्वास जताया है. यही समर्थन भारी बहुमत की वजह बना है. उन्होंने यह भी कहा कि इस परिणाम से स्पष्ट हो गया है कि बिहार की जनता स्थिर सरकार और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने वाले नेतृत्व को ही पसंद करती है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार दास ने कहा कि आनेवाले दिनों में बिहार में विकास की गति और तेज होगी. सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. मौके पर जिला युवा सचिव चंद्रिका राम, युवा जिला उपाध्यक्ष मो इबादत अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार दास, शमी असलम अंसारी, मो इब्राहिम अंसारी, रंजन शुक्ला, पंकज कुमार, कैलाश मंडल, राकेश कुमार, मो. नौशाद, मो. नसीम, दिवाकर कुमार, प्रमोद कुमार, शिवशरण राय, अमित कुमार, सुरेश राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

