12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर पानी गिराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक ही परिवार के तीन घायल

दो की हालत गंभीर होने पर भागलपुर रेफर

बलबड्डा थाना क्षेत्र के कमलचक गांव में सड़क पर पानी गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में महेंद्र यादव (60 वर्ष), शोभा देवी (50 वर्ष) और साजन कुमार (25 वर्ष) शामिल हैं. घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेहरमा पहुंचाया. वहां मौजूद ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. प्रणव कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. उपचार के दौरान पाया गया कि साजन कुमार के सिर में गंभीर चोट आयी है और शोभा देवी का हाथ टूट गया है. इन दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया, जबकि महेंद्र यादव का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है. घायल महेंद्र यादव ने बताया कि उनका पड़ोसी बोध नारायण यादव प्रतिदिन अपने घर का पानी सड़क पर गिराता है, जिससे सड़क पर फिसलन बनी रहती है. रविवार सुबह महेंद्र यादव का पोता उसी रास्ते से गुजरते समय फिसल कर गिर गया. इस पर महेंद्र यादव की पत्नी शोभा देवी जब बोध नारायण को समझाने गईं, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. महेंद्र यादव के अनुसार, इसी दौरान बोध नारायण यादव के परिजन – मनीष यादव, ब्रजेश यादव, सोनू यादव और होसिल यादव लाठी लेकर वहां पहुंचे और शोभा देवी पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर गयीं. पत्नी को घायल देख जब महेंद्र यादव वहां पहुंचे, तो हमलावरों ने उनके सिर पर भी वार किया जिससे उनका सिर फट गया. बाद में साजन कुमार बीच-बचाव के लिए आया तो उस पर भी हमला किया गया और उसके सिर में गंभीर चोट आयी. घटना की सूचना मिलते ही बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी के निर्देश पर एएसआई मुक्तेश्वर राम पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों से पूछताछ की. एएसआई ने बताया कि घायलों का बयान दर्ज कर लिया गया है. लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel