16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lead News : पोड़ैयाहाट व महागामा में कुएं से दो युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका

जिले के दो जगहों पर कुएं से दो युवती का शव बरामद किया गया है. हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पोड़ैयाहाट के परसोती गांव के पास कुएं से देर रात पुलिस ने 20 वर्षीय युवती के शव को बरामद किया है. पुलिस ने शव को कुएं से बरामद किया है. हत्या कर शव को दो तीन दिन पहले कुएं में फेंक दिये जाने की आशंका है.

वारदात. परसोती गांव व पहाड़खंड के बहियार की घटना, जांच शुरू

प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट

जिले के दो जगहों पर कुएं से दो युवती का शव बरामद किया गया है. हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पोड़ैयाहाट के परसोती गांव के पास कुएं से देर रात पुलिस ने 20 वर्षीय युवती के शव को बरामद किया है. पहचान पथरकानी गांव की सुकून टुडू के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कुएं से बरामद किया है. हत्या कर शव को दो तीन दिन पहले कुएं में फेंक दिये जाने की आशंका है. लोगों को जानकारी तब हुई, जब शव पानी में उपलाया देखा. जानकारी के अनुसार युवती का पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के परसोती गांव के संदीप सोरेन से कई माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बाइक में आना-जाना होता था. पिछले गुरुवार को ही वह अपने प्रेमी संदीप सोरेन के साथ परसोती गांव आयी थी., जहां प्रेमी और प्रेमिका के बीच कहासुनी हो गयी. युवती की हत्या कर दी गयी. शव को कुएं में फेंक दिया गया. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि युवती के नाना के बयान पर कांड संख्या 30/25 दर्ज किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस

मेहरमा. मेहरमा थाना क्षेत्र के पहाड़खंड के बहियार में संजीव कुमार के सिंचाई कूप में बलबड्डा थाना क्षेत्र के बलबड्डा निवासी 15 वर्षीय नाबालिग का शव पुलिस ने बरामद किया है. किशोरी की मां ने गांव के ही राजकुमार तांती के 22 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार पर प्रेम-प्रसंग का आरोप लगाया है. लड़की की मां ने मेहरमा थाना में दिये आवेदन में बताया है कि गौरव से पुत्री का कुछ महीनों से प्रेम-प्रसंग था. गांव में पंचायत हुई थी. दोनों को समझाया गया था. इस दौरान भी लड़का बार बार पुत्री को परेशान करते रहता था. बुधवार को करीब 12 बजे से पुत्री को घर से भगा ले गया. थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने बताया कि लड़की की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. मामला संदेहास्पद है. इसकी जांच करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें