बोआरीजोर प्रखंड के ऊपर बंधा गांव के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ. फाइनल मुकाबले में बिरसा यूथ क्लब ऊपर बंधा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोविंदपुर की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम को झामुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष ताला बाबू हांसदा, मुखिया सुखलाल सोरेन, अल्पसंख्यक सचिव अली हुसैन अंसारी, आंदोलनकारी जर्मन बास्की एवं जिला समिति सदस्य अरविंद मरांडी ने संयुक्त रूप से 60 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किये. वहीं उपविजेता गोविंदपुर टीम को 50 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों ने कहा कि यूथ क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग और प्रयास से फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन संभव हो पाया. क्लब के सदस्य बधाई के पात्र हैं. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया और सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन और खेल भावना के साथ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. इसके लिए सभी खिलाड़ी प्रशंसा के योग्य हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा सीधी नियुक्ति भी दी जाती है, जिससे युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. मौके पर क्लब अध्यक्ष राजेश सोरेन, सचिव संदीप मरांडी सहित कई सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

