हादसा. ललमटिया ओवर ब्रिज सड़क पर हिजुकीता गांव के पास की घटना प्रतिनिधि, बोआरीजोर. ललमटिया थाना अंतर्गत ललमटिया ओवर ब्रिज सड़क के हिजुकीता गांव के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें बोरियो साहिबगंज निवासी विजय साह (41) की मौत हो गयी. वहीं, अजय मुर्मू, ग्राम छोटा सिमड़ा गांव निवासी घायल हो गये हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि मृतक विजय ललमटिया की ओर से इसीएल के तरफ जा रहा थे. विपरीत दिशा से घायल अजय आ रहा थे. इसी दौरान दोनों मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे विजय (मृतक) के सिर पर गंभीर चोट लग गयी. मृतक हेलमेट नहीं पहने हुए थे. ग्रामीणों की ओर से पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस दोनों को महागामा रेफरल अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. घायल खतरे से बाहर है. मालूम हो कि मृतक तीन भाई है. अपने निवास बोरियो में रहकर व्यवसाय करता था. मृतक के पास अपना हाइवा भी है. व्यवसाय के सिलसिले में ललमटिया आया हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

