12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन अलग-अलग गांवों में सबमर्सिबल पंप चोरी

हनवारा थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला जारी, ग्रामीणों में सुरक्षा की चिंता

हनवारा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन अलग-अलग गांवों में सबमर्सिबल पंप चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश व्याप्त है. जानकारी के अनुसार, पहली घटना खैराटीकर (सारथु) गांव में हुई, जहां मो. अबुल के घर के बाहर लगे सबमर्सिबल पंप को चोर ले गये. दूसरी घटना शहजादपुर चौक के पास बिशनपुर गांव में हुई, जहां अलाउद्दीन के घर के सामने स्थित पंप चोरी कर लिया गया. दोनों घटनाएं मुख्य सड़क के किनारे हुईं. तीसरी घटना पूर्व मुखिया मकसूद आलम के घर के सामने हुई, जहां चोरों ने किसी के आने की भनक लगते ही केवल तार काटकर पंप चोरी का प्रयास किया और भाग खड़े हुए. एक ही रात में तीन घटनाओं से ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने और चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. हनवारा थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ितों ने कोई आवेदन थाना में नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की वर्तमान गश्ती व्यवस्था प्रभावी नहीं है और ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में असुरक्षा बढ़ रही है. प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही ठोस कदम उठाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel