ललमटिया के पुराना दुर्गा मंदिर में 17 जनवरी 2024 को मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया था. सामाजिक कार्यकर्ता मंटू चौधरी एवं ग्रामीणों के सहयोग से माता की प्रतिमा को स्थापित किया गया था. माता की प्रतिमा के स्थापना के दूसरी वर्षगांठ पर माता के मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी और प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मंदिर पहुंचकर माता के आरती में शामिल हुए एवं भव्य तरीके से पूजा-अर्चना किया गया. मंदिर प्रांगण में माता की भक्ति गीत गूंज रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है